वाराणसी, नवम्बर 7 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। विश्वनाथ धाम में आयोजित श्रीराम चरित मानस नवाह्न पारायण के अंतिम दिन गुरुवार को श्रीराम दरबार की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई। नौ दिनों तक पूजित श्रीराम दरबार का लक्सा स्थित लक्ष्मीकुंड में विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में शामिल 111 भूवेद हाथ में मानस की पोथी लिए चल रहे थे। वे मानस की प्रसिद्ध पंक्ति 'मंगल भवन अमंगल हारी, द्रबहु सुदशरथ अजिर बिहारी' का पाठ करते रहे। बैंडपार्टी के कलाकार राम भजनों की धुन बजाते चल रहे थे। मार्ग में कई स्थानों पर श्रीराम दरबार की भक्तों ने आरती उतारी। श्रीराम दरबार को विभिन्न प्रकार के स्वदेशी फूलों से सुसज्जित वाहन पर विराजमान कराया गया। मध्याह्न में निकाली गई शोभायात्रा ज्ञानवापी से बांसफाटक, गोदौलिया, गिरजाघर होते लक्सा स्थित लक्ष्मीकुंड पहुंची। लक्ष्मी कुंड प...