जौनपुर, अक्टूबर 12 -- सतहरिया(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में शनिवार देर शाम को इंडस्ट्रियल रामलीला समिति सीडा की तरफ से लीला का आयोजन अटल पार्क में किया गया। जिसमें प्रथम दिन मुकुट पूजा,राम जन्म, नामकरण, ताड़का वध, सुबाहु मारीच बध, अहिल्या तरण,मीना बाजार का मंचन मजेमजाए कलाकारों द्वारा किया गया। उद्धघाटन मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ व चेयरमैन कपिल मुनि ने संयुक्त रूप से समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह, संरक्षक शिवा जी सिंह,विनय सिंह, सुनील यादव,सीवी श्रीवास्तव आदि उद्यमियों के साथ फीता काट कर किया। मुख्य अतिथि को रामलला प्रभू श्रीराम का चित्र देकर सम्मानित किया गया।रामजन्म प्रसंग में राजा दशरथ को चौथे पन में भी एक भी संतान नहीं हुआ।इसको लेकर उन्हें चिंता सताने लगी। इसके उपाय के लिए कुल गुरु वशिष्ठ जी ने ...