मऊ, अक्टूबर 11 -- सूरजपुर। श्री आदर्श प्राचीन रामलीला समिति मुहम्मदपुर हसनपुर के तत्वावधान में आयोजित रामलीला में कलाकरों ने रामजन्म का सजीव मंचन किया। जिसे देख उपस्थित श्रद्धालु दर्शकों ने खूब जयकारे लगाए। गुरु वशिष्ठ की सलाह पर राजा दशरथ द्वारा किए गए पुत्रेष्टि यज्ञ के बाद भगवान विष्णु के अंश रूप में राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का अवतरण हुआ। पूरा पंडाल भक्ति और उल्लास में डूब गया। कथा के दौरान भगवान शंकर भी ब्राह्मण वेश में अयोध्या पहुंचकर प्रभु के दर्शन करते दिखाए गए। मंचन के समापन पर हजारों श्रद्धालुओं ने एक साथ आरती उतारी। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप शर्मा, राकेश मिश्रा, हरिगोबिन्द यादव, राजेश शर्मा, लल्लन सिंह, विद्यासागर सिंह राजा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...