गाजीपुर, सितम्बर 23 -- सेवराई। क्षेत्र के सेवराई गढ़ी ग्राम स्थित रामलीला समिति सेवराई की ओर से रविवार की रात श्रीराम जन्म की लीला का सजीव मंचन किया गया। लीला में दिखाया गया कि पृथ्वी पर निश्चचरों के अत्याचार से त्रस्त होकर देवता व ऋषिगण भगवान विष्णु की आराधना करने लगे। तभी आकाशवाणी हुई कि विष्णु भगवान अयोध्या नरेश महाराज दशरथ के पुत्र रूप में पृथ्वी पर अवतरित होंगे। दूसरी ओर, पुत्र की चिंता में डूबे दशरथ ने गुरु वशिष्ठ से उपाय पूछा। उन्होंने श्रृंगी ऋषि को बुलवाकर यज्ञ कराया, जिसके फलस्वरूप दशरथ को चार पुत्रों की प्राप्ति हुई। जैसे ही भए प्रगट कृपाला... गूंजा, पूरा पंडाल राममय हो गया। इस अवसर पर व्यास दिनानाथ गिरि, अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव सुमन्त सिंह सकरवार, अश्वनी सिंह, रामअवधेश शर्मा, प्रिंस लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी ...