बलरामपुर, अप्रैल 4 -- जरवा, संवाददाता। जनकपुर स्थित महामुक्तेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा में संत सर्वेश जी महाराज द्वारा सुनाई जा रही कथा से श्रद्धालु भाव-विभोर हो रहे हैं। पांचवें दिन की कथा में संत सर्वेश जी महाराज ने भगवान विष्णु के श्रीराम अवतार धारण करने की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस के प्रसंग भय प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी का सजीव वर्णन करते हुए बताया कि जब-जब अधर्म बढ़ता है और असुर प्रवृत्ति प्रबल होती है, तब-तब भगवान अवतार लेते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु ने राजा दशरथ के घर में श्रीराम के रूप में जन्म लिया, जिससे पूरे अवध में हर्ष और उल्लास का माहौल बना। इस शुभ अवसर पर पूरे अवध में बधाइयां गूंज उठीं। संत ने अंगने में बधाइयां बाजे भजन का उल्लेख करते हुए ...