अलीगढ़, सितम्बर 25 -- अलीगढ़। प्रीमियर नगर के जयशिव मंदिर में हनुमान सेवा मंडल ने श्रीराम जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया। सर्व व्यवस्था प्रमुख विकास गुप्ता एड. ने सभी लोगों को रामनाम का पटका पहनाकर अभिनंदन किया। कथा वाचक आनंद प्रकाश ने बताया कि लंका नरेश रावण द्वारा पृथ्वी पर घोर अत्याचार किया गया। उसके भय के आगे न हरिभक्ति थी और न यज्ञ तप और ज्ञान था। तब देवताओं ने श्रीनारायण हरि से प्रार्थना की अब वो शुभ लग्न आ गई भगवान विष्णु ने अयोध्या के राजा दशरथ के घर मनुष्य रूप में चैत्र मास की नौमी तिथि को दोपहर 12 बजे पुनर्वसु नक्षत्र में जन्म लेकर मर्यादा का संदेश दिया। अयोध्या में खुशी की लहर दौड़ गई। मंगल गीत होने लगे। आइ गये रघुनन्दन सजवा दो द्वार-द्वार ऐसी ही खुशी जयशिव मंदिर पर कल के रामायण पाठ में देखी गई। मंदिर को भव्य-दिव्य सजाया गया। खूब ...