मुरादाबाद, अक्टूबर 3 -- शरीफ नगर में शुक्रवार को दशहरा विजयदशमी के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया गया। यहां पर स्थायी रूप से बनाए गए भगवान श्री रामचंद्र एवं लंका पति रावण के दरबार में कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। मेले में रामचरितमानस पर आधारित भगवान श्री रामचंद्र जी की जीवनी को नाट्य रूपांतरण करके सजीवता के साथ दर्शाया गया। अंत में राम रावण युद्ध का रोमांचक मंचन हुआ तथा विभीषण की सलाह के अनुसार भगवान श्री रामचंद्र ने रावण की नाभि में तीर मारकर रावण का वध किया। इस प्रकार दशहरा विजयदशमी पर रावण रूपी बुराई का अंत भगवान श्री रामचंद्र जी के हाथों से हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...