बागेश्वर, सितम्बर 30 -- जिले में रामलीला मंचन जारी है। सोमवार की रात नुमाईखेत मैदान में आयोजित रामलीला मंचन के दौरान श्रीराम के हाथों खर व दूषण मारे गए। इसके अलावा मंच पर रावण सूर्पनखा संवाद, रावण-मारीच संवाद, सीता हरण, जटायु मरण, शबरी-राम संवाद आदि का मंचन किया गया। देर रात तक दर्शक रामलीला मंचन कार्यक्रम देखते रहे। राम की भूमिका अंजू दफौटी, सीता दीया भंडारी, लक्ष्मण गीतांजलि साह, सूर्पणखा मनोज कुमार, खर अंकुर उपाध्याय, दूषण हेमंत साह, रावण गुलशन कक्कड़, मारीच साधु सिंह रावल तथा जटायु भगवान साह ने निभाई। इस मौके पर दीप लाल साह ,नवीन लाल साह पंकज पाण्डे, विजय वर्मा, हरीश सोनी ,कंचन साह, उमेश साह, नवीन साह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...