रिषिकेष, मई 30 -- सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी ने अखंड श्रीरामायण पाठ का आयोजन किया। इसके साथ ही श्रीराम के भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिसमें श्रद्धालु जमकर नाचे। शुक्रवार को बनखंडी स्थित रामलीला ग्राउंड में अखंड रामायण पाठ हुआ। जिसका अखंड पाठ के समापन पर यज्ञ और आरती से हुआ। उसके बाद भक्तों ने रामभजन और रामधुन की प्रस्तुतियां दी। सुभाष बनखंडी श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरिराम अरोड़ा ने कहा कि बनखंडी और आसपास के लोगों ने इस धार्मिक अनुष्ठान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मौके पर योगेश कालरा, रोहिताश पाल, अशोक थापा, जितेंद्र पाल, रणवीर सिंह,सुशील पाल, मांगे राम पाल, अभिनव पाल, विशु पाल, हर्ष पाल, नीतीश पाल, अंकुश मौर्य, रणधीर मौर्य, राजेंद्र गुप्ता, प्रेम किशोर नौटियाल,मदन कुमार शर्मा, संदीप त्यागी, गुलशन जग्गा, रवि वर्मा, दीपक मुखिया...