धनबाद, अप्रैल 7 -- धनबाद, वरीय संवाददाता भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी...श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में..., भारत का बच्चा- बच्चा जय श्रीराम बोलेगा... जैसे गीत और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से पूरा धनबाद शहर गुंजायमान हुआ। रामनवमी पर रविवार को राम भक्तों के बीच आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ा। शहर की प्रत्येक सड़क, सभी मंदिर, दुकान, भवन, चौक-चौराहा और शहर का एक-एक कोना महावीरी पताकों से लहरा रहा था। दिन में जहां घर-घर धर्म ध्वज स्थापित किए गए, मंदिरों में महावीरी पताके लगाने के के लिए लोगों की कतार लगी रही। वहीं संध्या में जगह-जगह अखाड़े का आयोजन हुआ, जहां पारंपरिक शस्त्र कौशल दिखाया गया। कई जगहों झांकी निकाली गई। रामलीला का मंचन हुआ। रामनवमी पर रामभक्तों का उत्साह और उल्लास देखते ही बनता था। शहरभर में अखाड़ा व शोभायात्र...