मुरादाबाद, दिसम्बर 28 -- मुरादाबाद। हरे कृष्ण सेवा न्यास समिति की ओर से बुद्धि विहार स्थित व्हाइट हाउस में नवदिवसीय श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चौथे दिन रविवार को वृंदावन से पधारे प्रख्यात संत कथा वाचक शिवकुमार शास्त्री महाराज ने श्रीराम की बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया। पूजन पंडित राजीव शुक्ला ने विधि विधान से सम्पन्न कराया। मुख्य यजमान हरे कृष्ण सेवा न्यास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र देव शर्मा व धर्मपत्नी मनुस्मृति उपस्थित रहे। कल्याणी दरबार के पंकज माथुर, टोनी सभरवाल, अनूप सोती, विनीश माथुर, संजय सिंह, हनी, मोहित, आशीष सिंह ने चरण पादुका में सेवा की। इस अवसर पर अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र देव शर्मा, कोषाध्यक्ष मनुस्मृति, सचिव श्यामसुंदर गौड़, संयोजक प्रदीप शुक्ला, निमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...