वाराणसी, अप्रैल 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में चल रहे तीन दिवसीय कला मेला के दूसरे दिन भगवान राम की बालरूप मूर्ति आकर्षण का केंद्र रही। सोमवार को कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कलाकारों और अतिथियों ने पूर्व छात्रा अंकिता वर्मा के काव्य संग्रह 'आत्ममंथन का विमोचन किया। कला प्रदर्शनी में धार्मिक, सामाजिक साधु, महिला उत्पीड़न, फोटोग्राफी एवं अन्य विषयों पर चित्र प्रदर्शित किए गए। कला मेला में 14 स्टाल लगाए गए। इन पर विभाग के अलावा महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर, गंगापुर परिसर के छात्र-छात्राओं के चित्र भी प्रदर्शित किए गए हैं। छात्र-छात्राओं ने इसरो, भारत माता, प्रभु श्रीराम की यात्रा, जंगल की कला, नाथद्वारा शैली में श्रीनाथजी, गिलहरी, टिशू पेपर से ड्रेस की झांकियां प्रदर्शित की...