आजमगढ़, जनवरी 1 -- सरायमीर। सरायमीर नगर में रामलीला मैदान में बुधवार की शाम राम उत्सव और हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई, जो रामलीला मैदान से होते हुए मवेशी खाना, चौक, सब्जी मंडी, ठठेरी बाजार से होकर ठाकुरद्वारा राम जानकी मंदिर पहंची। रामलीला मैदान में भोजन, प्रसाद ग्रहण कर समापन हुआ। अध्यक्षता अनिल सेठ ने की। वहीं मंच संचालन शिवम खंड कार्यवाह मिर्जापुर और विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री प्रतिज्ञा पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत बृजेश सह जिला कार्यवाह ने प्रभु श्री राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। सूरज सेठ मीरजापुर खंड सहकार्यवाह नगर के स्वंम सेवक ने प्रभु श्री रामचंद्र की आरती की। इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद मिर्जापुर अध्यक्ष मिठाई लाल सेठ, फूलपुर जिला मठ मंदीर प्रमुख धरनीधर पांडेय, फ...