रायबरेली, दिसम्बर 19 -- परशदेपुर। मेंहदीगंज दुर्गागंज बाजार में आयोजित श्रीराम कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अयोध्या धाम से पधारे आचार्य जयानंद महराज द्वारा विधि-विधान से पूजन-अर्चन कराया गया। कलश यात्रा मेंहदीगंज से प्रारंभ होकर इंदरिया, चतुरपुर, मर्दन का पुरवा, बबुरी और कपूरपुर होते हुए कथा परिसर में पहुंची। कलश यात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाले गांवों में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर साधु-संतों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...