प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 29 -- लालगंज। करपात्री धाम भटनी में सोमवार को तीन दिवसीय श्रीराम कथा से पहले श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली। कथा स्थल श्री गौरीशंकर धाम से शोभा यात्रा शुरू हुई और कथा व्यास उमेश के मंत्रोच्चार के साथ करपात्री चौक उमरपुर में स्वामी करपात्रीजी की प्रतिमा का दर्शन पूजन किया। इसके बाद शोभा यात्रा बहादुरपुर होकर वापस कथा स्थल पहुंची। शोभा यात्रा में रामकथा के संरक्षक पूर्व प्रधान अशोक सिंह, संयोजक सौरभ ओझा, संजय ओझा, सोनू पांडेय, अजय कृष्ण तिवारी, आदित्य सिंह, रामनरेश यादव, रामबाबू मिश्र, अरुण मिश्र, देवेंद्र मिश्र, राकेश कौशल, राहुल, रामफेर सरोज, विनोद कोरी आदि महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...