अमरोहा, सितम्बर 18 -- अमरोहा। जीवन दीप सत्संग मंडल के संयोजन में स्थानीय जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज मैदान पर चल रही श्रीराम कथा में बुधवार को कथा व्यास जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने श्रीराम कथा संग पूजन के महत्व की जानकारी दी। कहा की पूजा, ध्यान का समय निश्चित होना आवश्यक है l जिस तरह दुकान, ऑफिस, खाना, सोना का समय निश्चित है उसी तरह पूजा का समय भी सुनिश्चित होना अति आवश्यक है। भक्ति के विषय में बताते हुए कहा कि भक्ति शास्त्र सम्मत हो l भक्ति तो श्राप को भी टाल सकती है। जैसे नारदजी को श्राप था कि वह किसी स्थान पर ज्यादा देर ठहर नहीं सकते लेकिन ध्यान लगाते ही समाधि लग गई और ऐसी समाधि को कामदेव भी नहीं तोड़ पाए। इस दौरान मुख्य यजमान रमेश कलाल, कमलेश, सिद्धार्थ अग्रवाल, सुरेश कुमार, आरके शर्मा, बसंत सारस्वत, आलोक ...