मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- मिर्जापुर। श्री शंकराचार्य आश्रम में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव का शुभारंभ रविवार को भव्य धार्मिक वातावरण में हुआ। प्रथम दिवस की कथा स्वामी नारायणानंद तीर्थ महाराज ने की। उन्होंने श्रीरामचरित मानस के भावपूर्ण वर्णन के माध्यम से जीवन के आदर्श, मर्यादा, धर्मपालन और भक्ति की महत्ता पर प्रकाश डाला। आयोजक हरिश्चंद्र शुक्ल और ग्रामवासियों के सहयोग से कार्यक्रम में भक्ति और उल्लास का समागम देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...