कन्नौज, अगस्त 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। श्रीगोविंद सत साहित्य प्रचार समिति एवं प्रभातफेरी मंडल की ओर से श्रीराम कथा महामहोत्सव एवं दुलर्भ सत्संग के 15वें आयोजन की तैयारियां काफी तेजी से शुरू कर दी गई है। कथा स्थल श्रीगंगेश्वरनाथ मंदिर परिजन की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही डोर टू डोर जाकर कथा के आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। हर वर्ष पितृ पक्ष में होने वाली 9 दिवसीय श्रीराम कथा महामहोत्सव एवं सत्संग की शुरूआत इस बार 7 सितंबर से होगी। कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस बार कार्यक्रम नगर के ऐतिहासिक श्रीगंगेश्वरनाथ मंदिर परिसर में होगा। इसके लिए परिजन की साफ-सफाई का कार्य काफी तेजी से कराया जा रहा है। प्रभातफेरी मंडल के सदस्य डोर टू डोर जाकर लोगों को रामकथा के आमंत्रण पत्र वितरित कर रहे हैं। देर शाम हुई बैठक में...