गोड्डा, अप्रैल 22 -- ठाकुरगंगटी । मंगलवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के पंजराडीह में नवयुवक संघ के द्वारा आयोजित श्री श्री 108 श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा ।जहां इस कलश शोभा यात्रा में अयोध्या से पधारे कथावाचक धनंजय बेष्णब के साथ 301 महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुई ।इस कलश शोभायात्रा में रथ के साथ घोड़े पर विराजमान घोड़सवारी के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे । कलश यात्रा पंजराडीह गांव के काली मंदिर से निकलते हुए पूरे पंजराडीह गांव का भ्रमणकर बनियाडीह गांव स्थित नदी पहुंची ।जहां मंत्रोउच्चार के साथ विधिवत तरीके से जलभरी का कार्य किया गया ।इसके बाद वापस कलश शोभायात्रा पंजराडीह गांव पहुंचकर कथा स्थल पर कलश को स्थापित किया गया ।इस पूरे कलश यात्रा के दौरान जय जय राम जय श्री राम के नारों से पू...