सीतापुर, नवम्बर 22 -- पैंतेपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत पैतेपुर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ तथा श्रीराम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। गाजे-बाजे के साथ कस्बे में निकली कलश यात्रा श्री राम जानकी मंदिर मढ़ी से प्रारंभ होकर मुख्य चौराहा, संगत, पुरानी बाजार, जंगली नाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर, पांडेय टोला होते हुए यज्ञशाला स्थल पर पुनः पहुंच गई। पीले वस्त्रों में सिर पर कलश रखकर 1101 महिलाएं ने भजन गाते हुए भ्रमण किया। कलश यात्रा के प्रारंभ होने से पहले यज्ञाचार्य राजेश मिश्रा नैमिष धाम ने मुख्य यजमान राजेश यादव के साथ सुमली नदी से जल भरकर प्रत्येक कलश में जल भरा और यज्ञ स्थल पर घट स्थापना भी की। इस यात्रा में मां संकटा देवी धाम के अध्यक्ष आर के बाजपेई, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता, रमेश गुप्ता, शतचंडी महायज्ञ समिति क...