अमरोहा, अगस्त 14 -- नगर में श्रीराम कथा आयोजन के संबंध में मंगलवार रात स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई। आयोजन की व्यवस्थाएं एवं जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी गई। कमेटी का गठन भी किया गया। कथा 15 से 21 सितंबर तक जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज के रामलीला मैदान पर जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज सुनाएंगे। इस दौरान संयोजक सिद्धार्थ अग्रवाल, अध्यक्ष सौराम सिंह सैनी, महामंत्री रमेश कलाल, उपाध्यक्ष चौधरी हरीशवीर सिंह, नीरज रस्तोगी, मंत्री सर्वेश सैनी, हृदेश गोयल, आलोक गोयल, मीडिया प्रभारी दीपक कुशवाहा, कोषाध्यक्ष अवनीश त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...