काशीपुर, अप्रैल 25 -- काशीपुर संवाददाता। श्री राम इंस्टिट्यूट में प्रबंधन विभाग ने बिजनेस स्टार्टअप पर कार्यक्रम कराया। अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को व्यवसाय के शुरुआती दौर में आने वाली अड़चनों और चुनौतियों के बारे में बताया। शुक्रवार को ग्लाइकोल लिमिटेड के एचआर हेड राजेश कुमार सिंह, सूर्य रोशनी लिमिटेड के एचआर हेड संजीव कुमार, आईजीएल एचआर हेड विक्रांत चौधरी का संस्थान अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने स्वागत किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि कोई भी स्टार्टअप करने के लिए आपके पास विजन और मिशन होना आवश्यक है। कार्यक्रम संचालन डॉ. फरहा नईम ने किया। 26ksp 5p काशीपुर में शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान मौजूद छात्र छात्राएं व उपस्थित अतिथि।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...