बुलंदशहर, सितम्बर 21 -- श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रविवार को रामबाड़ा स्थित रामलीला मैदान में मंचन से पूर्व हवन पूजन विधि विधान से किया गया । पंडित ने भूमि पूजन की प्रक्रिया कराई। रामलीला कमेटी के प्रधान पंडित सचिन शर्मा ने बताया कि रविवार की शाम को चंदा, सूरज ,गणेश सवारी का नगर भ्रमण होगा। उसके बाद श्रीरामलीला मंचन का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर राहुल गुप्ता, अरविंद दीक्षित ,जगदीश बजाज, लोकेश कौशल समेत रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...