बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में श्रीरामलीला के लिए आज नगर के नुमाइश मैदान में भूमि पूजन होगा। श्रीरामलीला सभा द्वारा इसके लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। अध्यक्ष नीरज जिंदल ने बताया कि भूमि पूजन प्रभु की इच्छानुसार सुबह साढ़े आठ बजे से होगा। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल होंगी। सभा के सभी पदाधिकारी भूमि पूजन में शामिल होंगे। भूमि पूजन के बाद मंच बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को नगर के श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर शीतल गंज से श्रीगणेश जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद रामलीला शुरू हो जाएगी। कलाकारों द्वारा भव्य रामलीला का कार्यक्रम दिखाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...