सहारनपुर, सितम्बर 22 -- राधा कृष्ण मंदिर क्लब गांधी पार्क में प्रभु श्री राम और माता सीता के स्वयंवर की भव्य रामलीला का मंचन किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मण और परशुराम के तीखे संवाद तथा रावण और बाणसूर के चुटीले संवादों पर दर्शकों ने देर तक तालियां बजाईं। गांधी पार्क के विशाल मैदान पर मिथिलापुरी के दरबार को आकर्षक रूप में सजाया गया था। रामलीला में प्रभु राम के रूप में अतुल सचदेवा, सीता माता के रूप में वंशिका, लक्ष्मण के रूप में कुशाग्र नैब, परशुराम के रूप में प्रथम वत्स, रावण के रूप में आशु सहगल, बाणसूर के रूप में संकल्प नैब, तथा राजा जनक के रूप में अनुज जैन ने सशक्त अभिनय किया। लीला का निर्देशन हरविंदर गोसाईगंज और आनंद कुमार ने किया। मंच संचालन रमेश चंद्र छबीला, राकेश वत्स और विनय वत्स ने किया। श्री आशुतोष रामलीला समिति द्वारा आयोजित 14वे...