गढ़वा, अप्रैल 9 -- रंका। हिंदू नव वर्ष और श्रीराम नवमी पूजा समिति के तत्वावधान में नवाह्न परायण यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। अनुमंडल मुख्यालय के प्रमुख मार्गो से होते हुए सोनार मोहल्ला, बर मोहल्ला, थाना मोड़, कुर्मी मोहल्ला, दास मोहल्ला से भ्रमण करते हुए अंधेरी बगीचा के बलवानंद कुआं से लोगों ने कलश में जल भरा। सामूहिक रूप से सभी को संकल्प कराकर रंका गढ़देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर श्री रघुनाथ अखाड़ा के परिसर में स्थापित कराया गया। उस दौरान महाप्रसाद का वितरण किया गया। कलश यात्रा संपन्न कराने में आचार्य महेंद्र ओझा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर श्री रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष सुलपानी सिंह, उपाध्यक्ष विवेक चौधरी, कोषाध्यक्ष सोनू मधेशिया, मोहित कुमार चौधरी, मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार, सचिव दीनानाथ प्रसाद सहित अन्य मौजूद ...