पलामू, अप्रैल 5 -- मेदिनीनगर। श्रीरामनवमी को लेकर मेदिनीनगर के मुख्य पथ में तैयारी पूरी कर ली गई है। श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल शहर ने शहर को आकर्षक ढंग से सजाया है। श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल नेतृत्व में विभिन्न संघों ने महावीर झंडा के साथ आकर्षक झांकी निकालने की तैयारी पूरी की गई है। कई जगह सम्मान समारोह एवं भंडारा का आयोजन किया गया है। शहर थाना परिसर में मोहर्रम इंतजार कमेटी ने महावीर नवयुवक दल जेनरल के पदाधिकारी को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। थाना रोड में हरे कृष्ण प्रचार केंद्र, हिंदू युवा नव जागृत मंच, जेपीएस, अग्रवाल क्लब, अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य समाज आदि ने रामभक्तों के बीच प्रसाद वितरण करने की तैयारी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...