अयोध्या, मई 15 -- राम मंदिर में फिलहाल चार पुराने व दस नये पुजारियों को मिला कर 14 पुजारी कार्यरत हैं। इन सभी पुजारियों को सात-सात पुजारियों की टोली के अनुसार विभक्त कर पूजा-अर्चना के लिए चक्रीय क्रम में ड्यूटी लगाई गई है। यह सभी पुजारी अपनी निर्धारित ड्यूटी के अनुसार राम मंदिर के अलावा अस्थाई मंदिर व कुबेर टीला में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। राम मंदिर के प्रथम तल में राम दरबार समेत परकोटे के छह मंदिरों के अतिरिक्त सप्त मंडपम के सात मंदिरों में पांच जून को अलग-अलग मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा हो जाएगी। इन 14 मंदिरों के लिए अतिरिक्त पुजारियों की जरूरत है। इसके लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने पुनः 20 अतिरिक्त पुजारियों की तैनाती को लेकर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।श्रीराम जन्मभूमि में एक सौ से अधिक पुजारियों की पड़ेगी जरूरत: चंपत राय श्र...