हापुड़, नवम्बर 9 -- सेवा भारती के तत्वावधान में पिछले साढ़े ग्यारह वर्षों से संचालित श्रीरामचरितमानस के तृतीय सत्र का 144वां साप्ताहिक पाठ रविवार को मोहल्ला कृष्ण गंज स्थित नरेश कुमार गोयल डासना वाले के आवास पर भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। कथा व्यास रामकेश सिंह तोमर ने श्रीभरत चरित्र प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि भरत जी ने पिता के दिए राज्य को ठुकराकर श्रीराम की चरण सेवा को सर्वोपरि माना। उन्होंने बताया कि भरत की विनम्रता और त्याग से हमें सच्ची भक्ति का संदेश मिलता है। कार्यक्रम में मंत्री अखिलेश मित्तल ने सेवा भारती के होम्योपैथिक चिकित्सालय और कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी। अध्यक्ष सुधीर गोयल ने कहा कि सेवा भारती समाजसेवा के साथ धार्मिक संस्कारों के संरक्षण का कार्य भी निरंतर कर रही है। कार्यक्रम में यजमान नरेश ग...