गंगापार, नवम्बर 11 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरलाल चरणरज के स्मृति में पांच दिन सुनिए श्रीराम कथा का आयोजन जसरा बाजार में किया गया। प्रयागराज की कथावाचक विदुषी शाकम्बरी द्विवेदी ने श्रीराम चरित मानस और श्री मद्भागवत कथा की तुलना करते हुए कहा कि श्रीरामचरितमानस की एक चौपाई गांव में गाय भैंस का चरवाहा भी गुनगुनाते हुए मिलेगा। लेकिन श्रीमद् भागवत कथा का श्लोक सबको याद नहीं है। आयोजक व संचालन सुरेन्द्र कुमार केसरवानी सोनू ने किया। इस अवसर पर विशेश्वर नाथ मिश्र, हरीराम त्रिपाठी, जगत नारायण शुक्ल, रामबाबू केसरवानी, शम्भू नाथ केसरवानी, शोभनाथ शुक्ल, आरपी त्रिपाठी, जीतेन्द्र द्विवेदी, शंकरलाल मधुकर, राजमणि पटेल, पंचम लाल केसरवानी, देवेन्द्र द्विवेदी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...