बदायूं, जुलाई 12 -- गांव रायपुर बुजुर्ग में शुक्रवार से शुरू हुई श्री रामकथा से पहले गांव की महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में गांव की महिलाओं ने भाग लिया। यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। जिसमें महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थीं। यात्रा के दौरान, भक्ति गीत गाए गए और भगवान राम के जयकारे लगाए गए। कलश यात्रा का समापन कथा स्थल पर हुआ। कथावाचक ओमप्रकाश हंगामा ने कलशों को स्थापित कराकर पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर गांव के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...