बोकारो, जनवरी 16 -- शनिवार को चास के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर मारवाड़ी समाज की ओर से जोरदार तैयारी की जा रही है। जहां शहर के कई हिस्सो से महिलाएं पहुंचकर मंगल पाठ में हिस्सा लेंगी। श्री दादी जी को आसरो परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि चौदस श्री राणी सती दादी जी की मंगल पाठ दोपहर बाद करीब 2 बजे आरंभ हो जाएगी। इससे पहले श्री राणी सती दादी जी के दरबार को सजाकर भव्य रूप दिया जाएगा। संगीतमय मंगल पाठ के लिए कोलकाता से रीना दास की मंडली पहुंच रही है। आयोजन मंडली के सदस्य राज ने बताया कि नए वर्ष में श्री राणी सती दादी जी के महामंगलपाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। जिसमें मंगल पाठ के साथ महाश्रृंगार के साथ भव्य आरती भी की जाएगी। जिसके लिए आयोजन मंडली की ओर से तैया...