संभल, जनवरी 11 -- नगर पंचायत नरौली के मोहल्ला पीपल वाला के निकट धर्मशाला की भूमि पर श्री मद भागवत का अयोजन किया जा रहा है। रविवार को श्रीमद भागवत कथा से पूर्व कस्बे में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। कस्बे के विभिन्न मोहल्लो से निकाली गई कलशयात्रा के साथ डीजे पर धार्मिक भजनों पर युवक नृत्य करते चल रहे थे। महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर व सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। कलश यात्रा के बाद श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया । जिसमें कथा व्यास कृष्णकान्त शास्त्री ने सुखदेव व राजा परीक्षत की कथा का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि जो भगवान से जोड दे उसे ही भागवत कथा कहते है। भगवान की कृपा सब पर होनी चाहिए। आज से भगवान आपके यहाँ विराजमान हो रहे है। कथा के बीच कथा व्यास ने सुन्दर भजन सुनाए। इस दौरान नीरू शर्मा, काजल शर्मा, हर्षित शर्मा, लल्ला ठाकुर, रेनू...