बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- श्री श्याम सखा युवा मंडल के तत्वावधान में चल रही 16वीं श्रीमद् भागवत कथा का सोमवार को हवन, पूजन एवं भंडारे के उपरांत विधिवत समापन हुआ। कथावाचक कृष्णि विजय कृष्ण महाराज द्वारा प्रस्तुत अलौकिक कथा ने समस्त भक्तों को दिव्य भाव एवं आध्यात्मिक आनंद से अभिभूत कर दिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16वीं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन अत्यंत हर्ष, उत्साह एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। कथा स्थल पर भक्तों की निरंतर उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को बढ़ा दिया। संरक्षक नलिन गांगुली ने बताया भक्तों, सहयोगियों, पदाधिकारियों एवं युवा मंडल के सदस्यों के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर संरक्षक नलिन गांगुली, अजय कुमार वर्मा, अरुण बंसल, के वर्मा, अतुल कृष्ण, अभिनव वर्मा, आशु वर्मा, हर्षित पायल, सचिन एडवोकेट, विकास अग्रवाल, मु...