चंदौली, सितम्बर 11 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के निदिलपुर गांव में बुधवार से अष्ट दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। आरा बिहार से पधारे श्री लक्ष्मी प्रपन्न जियरस्वामी जी महाराज बक्सर के शिष्य जगद्गुरु रामानुजाचार्य आचार्य गिरिधर ने कथा सुनाई। प्रथम दिन की कथा श्री मद भागवत महात्म की कथा के माध्यम से ज्योतिषीय जी ने कहां की भगवान और भगवान के लीला चरित्रों का गायन करने वाला किसी वर्ग का हो यदि भारत के आर्ष परम्परा के प्रति श्रद्धा रखता हो वह सम्मान का अधिकारी है। निदिलपुर में सुदामा सिंह के यहां आयोजित कथा में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। कथा में आचार्य गिरिधर ने कहा कि बाजार वादी व्यवस्था में वस्तु का मूल्य होता है। वहीं व्यावहारिक जीवन में आवश्यकता का मूल्य होता है। परीक्षित जी को कथा सुनाते श्री सुखदेव ...