लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। विश्वनाथ मन्दिर के 34वें स्थापना दिवस पर श्रीरामलीला पार्क सेक्टर-ए सीतापुर रोड योजना कालोनी में गुरुवार से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा से बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। महिला सत्संग मंडल द्वारा कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई। सर्वेश्वरनाथ मन्दिर, राम-राम बैंक चौराहा, महादेव होटल चौराहा, सेक्टर-ए सीतापुर रोड योजना व पल्टन छावनी सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस विश्वनाथ मन्दिर पर सम्पन्न हुई। इस दौरान सिर पर मंगल कलश रखे महिलायें शंखनाद, ढोल की धुन पर भजन-कीर्तन व भगवान के जयकारे लगाते हुये चल रही थी। कलश यात्रा में पंडित गोविंद मिश्रा, सुमेश मिश्रा, कमलेश दुबे, मीरा पाण्डेय, नीलम पाण्डेय, कौशल किशोर पाण्डेय, वरुण श्याम पाण्डेय, मनोज दुबे, शाश्वत पाठक सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौ...