बागपत, जुलाई 4 -- क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के सिद्ध बाबा मंदिर में 25 जून को महामंडलेश्वर भैया दास जी महााज के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई थी। गुरुवार को यज्ञ में पूर्णाहूति के साथ कथा का समापन हो गया। यज्ञ के बाद भंडारा हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में संत महात्माओं और ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा वाचक साध्वी राधा देवी ने अंतिम दिन संतों की महिमा का वर्णन किया। कहा कि जिस द्वार पर संतों की सेवा होती है। उस परिवार पर भगवान की दृष्टि बनी रहती है। यज्ञ और भंडारे में अविमुक्तानंद, गोविंदास, मनोहर दास, गोपालदास, हरिशरण दास, आचार्य यज्ञेश पंडित, श्याम पंडित, गुनानंद पंडित, अनिल कुमार, नीरज कुमार, प्रधान सत्यपाल त्यागी, भूषण शर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...