सहारनपुर, दिसम्बर 14 -- सहारनपुर। रविवार को साकेत कॉलोनी में श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ किया गया। कथा का आरंभ कथा व्यास आचार्य कृष्ण स्वरूप महाराज ने किया। उन्होंने बताया कि भागवत कथा केवल धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मा के जागरण और मानवता के संदेश का माध्यम है, जो सभी प्राणियों में समभाव का संदेश देती है। कथा के पश्चात भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो साकेत कॉलोनी से प्रारंभ होकर शास्त्री नगर और हकीकत नगर चौक से होकर पुनः साकेत कॉलोनी में समाप्त हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्तिमय वातावरण बनाया। इस दौरान पूर्व नागल ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र चौधरी, रविंद्र चौधरी, तेजपाल राजा, सुरेंद्र, सत्यप्रकाश, रविंद्र ठाकुर, सतबीर राणा, नरेश शर्मा, मुनेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, यशपाल, तेजवीर राणा और मुकेश...