गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा के नेहरू गार्डन स्थित श्रीसिद्धेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का शुभारंभ भगवान के जयकारों के साथ निकाली कलश यात्रा से हुआ। यात्रा में 201 महिलाएं कलश लेकर शामिल रहीं। कथा व्यास ने बताया कि सात दिवसीय कथा का श्रवण करने वाले मनुष्य को वैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है। जीवन को धन्य बनाने का यह एक अनूठा अवसर है। इस दौरान दिनेश त्रिपाठी, भूपेंद्र भारद्वाज, सीपी शर्मा, जय करतार तोमर, रामचंद्र सिंह, राघव, शीशपाल शर्मा, श्यामलाल शर्मा व शशिकांत गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...