गोपालगंज, नवम्बर 18 -- थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के वृंदावन पंचायत स्थित वृंदावन मौजे गांव में रंजीत तिवारी ऊर्फ छोटे तिवारी द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत पुराण कथा का सप्ताहभर चलने वाला प्रवचन सोमवार को हवन और पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। सात दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन में वाराणसी से आए पंडित योगेंद्र तिवारी ने कथा प्रवचन किया। सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना, हवन और पूर्णाहुति के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके बाद बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...