गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा स्थित एक होटल में ब्रह्माकुमारीज की ओर से जीवन का आधार-गीता का सार सम्मेलन की शनिवार शाम शुरुआत हुई। माउंट आबू से आईं राजयोगिनी बीके ऊषा दीदी ने वर्तमान समय व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर संघर्षशील, संकीर्णता एवं समस्याओं से भरे वातावरण की ओर ध्यान दिलाते हुए आध्यात्मिकता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की आवश्यकता बताई। दो दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत सांसद अतुल गर्ग और बीके ऊषा दीदी ने की। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता में दिया आध्यात्मिक ज्ञान हमारी हर समस्या का समाधान देता है। परमात्मा के साथ ज्ञान युक्त संबंध अर्थात राजयोग के द्वारा हम अपने मन पर भी नियंत्रण कर सकते हैं। सांसद अतुल गर्ग ने ब्रह्माकुमारी संस्था पूरे विश्व की सेवा करती है। प्रदीप जैन, पूर्व पार्ष...