कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर। श्री ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामण्डल की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बीएनएसडी बालिका शिक्षा निकेतन के सनातन धर्म भवन में हुआ। आचार्य राघव किंकर महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा समस्त पापों का उन्मूलन करती है। भगवान का स्वरूप सत्य, चित्त और आनंद है। उन्होंने कहा कि हम सभी ईश्वर के अंश हैं और परम पुरुष उत्पत्ति, संचालन एवं प्रलय के कार्य एवं कारण हैं। यहां मुख्य यजमान सुरेंद्र कक्कड़, रचना कक्कड़, वीरेन्द्र पराक्रम आदित्य, पं. रमाकान्त मिश्र, कमल किशोर गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...