बदायूं, सितम्बर 17 -- नगर के लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिवस पर अंबिका देवी ने भगवान श्रीकृष्ण के 16,100 विवाहों की अद्भुत कथा सुनाई। अंबिका देवी ने समझाया ब्राह्मण को कभी धन नहीं लेना चाहिए। राजा मुचुकुंद के गिरगिट योनि में जाने और भगवान कृष्ण द्वारा उद्धार की लीला का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथा में पौंडक वध, उपराल, सुदर्शन चक्र से द्वारका की रक्षा एवं महाराज अंबरीष पर हुई भगवान की कृपा के प्रसंग सुनाए गये। भीम द्वारा जरासंध का बंधन, राजसूय यज्ञ में शिशुपाल वध और भगवान की गृहस्थ लीला के अनेक दिव्य रूपों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाराज परीक्षित के प्रश्न पर शुकदेव नेसुदामा चरित्र का मधुर प्रसंग पेश किया, जिसे सुनकर भक्त भाव-विभोर हो उठे।अशोक अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, ...