अमरोहा, जून 1 -- क्षेत्र के गांव अगरौला कला में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा व्यास सत्यकाम कृष्णा गौर महाराज ने भक्तों को गीता ज्ञान दिया। कहा कि ये कथा अमरता और नश्वरता का बोध कराती है। इसके अध्याय से सीख लेनी चाहिए। कथा व्यास ने कंस वध का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान कृष्ण को मारने के लिए कंस ने तमाम असुरों को भेजा, लेकिन वे असफल रहे। योजना के तहत नंदबाबा तथा गोकुलवासियों को कंस निमंत्रण भेजता है। बाद में श्रीकृष्ण ने कंस वध कर मानवता का कल्याण किया और अपनी मां देवकी तथा पिता वासुदेव को कारागार से मुक्त कराया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान गंगेश्वरी ब्लाक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...