प्रयागराज, नवम्बर 15 -- प्रयागराज। कर्नलगंज स्थित प्रभाकुंज में शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वृंदावन के कथावाचक रोहित कृष्ण पराशर ने श्रीकृष्ण जन्म की संगीतमय कथा प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि त्रेता युग के अंतिम चरण में भगवान राम का अवतार हुआ और द्वापर युग में कृष्णावतार हुआ। कथा में भगवान कृष्ण की मनोरम झांकी सजाई गई। श्री कृष्ण के बाल रूप को सूप में रखकर सजाया गया। भक्तों ने श्रीकृष्ण की जय-जयकार की। इस अवसर पर गिरीश गुप्ता, मंजुला गुप्ता, अर्चना गुप्ता, ललित गुप्ता, रेणु गुप्ता, अरविंद गुप्ता, अनुपमा गुप्ता, पार्षद आनन्द घिल्डियाल, मीरा मुखर्जी, डॉ. शान्ति चौधरी, समीर चंदोला, पवन साहू, राजकमल यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...