बलिया, मई 16 -- नगरा। क्षेत्र के करीमपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन हवन-पूजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया। कथा वाचक आनन्द जी ने कहा कि यज्ञ तथा हवन से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होता है। कहा कि धार्मिक आस्था जागृत होती है तथा दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं। कहा कि भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति भव सागर से पार हो जाता है। श्रीमद् भागवत से जीव में भक्ति, ज्ञान व वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। इस अवसर अखिलानंद मिश्र, टिंकू सिंह, मनमोहन सिंह, राकेश सिंह, संजीव, मदन राजभर, रामकृष्ण, अखिलेश आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...