आरा, दिसम्बर 23 -- - गुंडी में रंगनाथ भगवान के वार्षिकोत्सव पर श्रीमद्भागवत कथा शुरू -भागवत कथा केवल सुनने की नहीं, बल्कि जीवन में उतारने की साधना है बड़हरा,संवाद सूत्र। प्रखंड अंतर्गत गुंडी गांव स्थित श्री रंगनाथ बड़ी मंदिर परिसर में रंगनाथ भगवान के वार्षिकोत्सव के मौके पर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। मौके पर कथावाचक बद्रीनाथ बनमाली जी ने श्रीमद्भागवत के महात्म्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। कथावाचन के दौरान श्री बनमाली जी ने कहा कि जिस प्रकार बद्रीनाथ धाम को मोक्ष का द्वार माना जाता है, उसी प्रकार श्रीमद्भागवत कथा मानव जीवन को पवित्र व सार्थक बनाने का सशक्त माध्यम है। भागवत कथा के श्रवण मात्र से मन की मलिनता दूर होती है तथा हृदय में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का संचार होता है। उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण वैदिक साहित्य का...