गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर। विकासनगर कालोनी में एलआईजी प्रथम बड़ा दुर्गा पार्क में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 12 अगस्त दिन मंगलवार से होगा। इस क्रम में 12 अगस्त को सुबह 9 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा में पार्षद अजय ओझा सपत्नी, एवं मुख्य यजमान सच्चिदानंद द्विवेदी मौजूद रहेंगे। 12 अगस्त सायं 4:00 बजे से कथा का शुभारंभ होगा तथा कथा 20 अगस्त तक चलेगा। कथा का उद्घाटन शुभारंभ मंगलेश श्रीवास्तव महापौर द्वारा किया जाएगा। उक्त जानकारी आयोजक समिति के प्रह्लाद गुप्ता ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...