प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- बिहार ब्लॉक देवगलपुर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के लिए शुक्रवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। कथावाचक आचार्य सत्यम के मंत्र पूजित कलश को सिर पर धारण कर श्रद्धालु कलश शोभायात्रा में निकले। कलश यात्रा देवधरनाथ, शनिदेवधाम, शिव मंदिर देवगलपुर, रामेश्वर नाथधाम, फूलपुर रामा, हनुमत धाम, कामाक्षीधाम, खरगीपुर, कमासिन, विछलापुर होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। कलश स्थापना वेदी पूजन के साथ देर शाम श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई। कथा में आचार्य सत्यम ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण साक्षात आनंद के स्वरूप हैं। कई जन्मों के पुण्य उदय होने पर श्रीमद्भागवत कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है। संयोजक सूर्य नारायण शुक्ल ने भगवान श्रीकृष्ण, राधा रानी की आरती उतार कर प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर मुकेश कुमार शुक्ल, रत्नेश कुम...