दुमका, नवम्बर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के श्री श्री 108 गौशाला परिसर में मोदी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान की भक्ति में लभोर हुए। गोपाल कृष्ण शास्त्री ने प्रवचन देते हुए कहा कि मनुष्य को हमेशा ईश्वर की प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ईश्वर की प्रार्थना करने से मनुष्य के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। कथा के दौरान भगवान की लीला, गुण और महिमा का वर्णन किया गया। समापन समारोह में मोदी परिवार के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया और सभी को भगवान की भक्ति में रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर गौशाला परिसर में भव्य आयोजन किया गया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...